
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को इंडियन बैंक शाखा बरहज में शाखा प्रबन्धक सत्यव्रत सुतार के नेतृत्व में विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई।जिसमे आगमी 17 मार्च एवं 18 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत पर चर्चा किया गया। बैठक में इंडियन बैंक /इलाहाबाद बैंक शाखा बरहज के प्रबंधक सत्यव्रत सुतार ने विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए, शाखा बरहज पर कर्जदाताओं से अपील किया कि, अपने एनपीए खाते को अतिदेय राशि देकर, खाता सही (नियमित) करे,या एक मुश्त समझौता योजना में यथा संभव छूट लेकर, खाता बन्द करते हुए, वैधानिक कार्यवाही से बचे। बैठक में अभिषेक प्रजापति,बैजनाथ प्रसाद, आस्था त्रिपाठी, रिकवरी एजेंट,संजय सिंह,उपस्थित रहे।
