संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में नगर पालिक परिषद,खलीलाबाद सहित जनपद के सभी नगर पंचायतों में कराये जा रहे विकास कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, पार्को, तालाबों, स्ट्रीट लाइटों एवं अन्य इन्फ्रास्ंटेक्चर व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था कुड़े को इकट्ठा करने से लेकर उसके निस्तारण की व्यवस्था एवं कूड़ा उठाने हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले वाहनों की समुचित संख्या, पार्को, स्कूलों एवं नगर पंचायत की सीमान्तर्गत पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 में नियमित साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था सहित नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्य क्षेत्र में आने वाले विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से चर्चा करते हुए कहा कि सम्बंधित अधिशाषी अधिकारी विभागीय स्तर पर उक्त बिन्दुओं की स्वयं समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार सुनिश्चित करले, जिससे आम नागरिको को कोई समस्या अथवा शिकायत न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी विशेष तौर पर इस बात की समीक्षा अवश्य करते रहें कि नगर पंचायत में आय का स्रोत क्या है और इसे कहां और किस मद में खर्च किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में कूड़ा कचरा प्रोसेसिंग की उचित व्यवस्था है अथवा नही और यदि नही है तो इस संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने नगर निकायों में उक्त बिन्दुओं के सापेक्ष किये जा रहे कार्यो की प्रकृति एवं तौर तरीकों से सम्बंधित आवश्यक बिन्दुओं पर तैयार की गयी रूप-रेखा को पी0पी0टी0 के माध्यम से अगली बैठक में स्वंय प्रदर्शित करेगें, जिससे आवश्यक बिन्दुओं अथवा कार्यो को चिन्हित करते हुए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सकें।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विजय कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी बेलहर कला अमित सिंह, अधिशाषी अधिकारी हैंसर बाजार उमेश पासी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, प्र. जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि