Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु की गई बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु की गई बैठक

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अशोक कुमार-सप्तम के कुशल मार्गदर्शन में सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अध्यक्षता में मंगलवार को समस्त विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, वन विभाग अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया की प्री-ट्रॉयल बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
बैठक में 9 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रयासरत रहें तथा लम्बित मामलों एवं विशेष तौर पर विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण पर बल दिया गया। इसके साथ-ही यह भी निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें।
बैठक में वी0 के0 आनन्द डी0एफ0ओ0, अरूण कुमार राय ए0आर0टी0ओ0 बलिया, जितेन्द्र कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राजकुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता, ए0एच0 सिद्धीकी अधिशासी अभियन्ता एवं भगवान विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के कार्यालय सहायक उपस्थित रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments