Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीएम स्वनिधि मेला की तैयारी के लिए की गई बैठक

पीएम स्वनिधि मेला की तैयारी के लिए की गई बैठक

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) पीएम स्वनिधि मेला के संदर्भ में डूडा की बैठक जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि स्वनिधि मेला को एक महोत्सव के रूप में आयोजित करें और प्रत्येक निकाय से न्यूनतम 50 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेले के दौरान श्रमिकों, रेहड़ी पटरी व्यवसायियों हेतु संचालित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही मेले में लाभान्वित होने वाले व उपस्थित रेहड़ी -पटरी व्यवसायियों को डिजिटल लेन-देन हेतु प्रेरित करने व इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण व सहायता की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मेले में ऋण हेतु आवेदन करने वालों की लोन संबंधी सभी प्रक्रियाओं को मौके पर ही पूरा करने हेतु बैंकरों के साथ वार्ता करने हेतु निर्देशित किया
डूडा प्रभारी एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को बताया कि मेले में प्रत्येक निकाय से 05 वेंडरों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसमें स्वयं सहायता समूह, विभिन्न बैंकों, श्रम विभाग, चिकित्सा कैम्प सहित विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जनधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना सहित केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण 08 योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा और पात्रों को मेले में ही लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक के दौरान प्रभारी पीओ डूडा दिनेश कुमार मिश्रा, ईओ नगर पालिका महराजगंज, ईओ चौक दिनेश कुमार, ईओ निचलौल देवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments