July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न

09 जुलाई को जनसहभागिता के साथ होगा वृहद वृक्षारोपण : जिलाधिकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं गंगा/पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में प्रस्तावित वृक्षारोपण जन अभियान-2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 09 जुलाई 2025 को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से संचालित किया जाए। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप स्थल चयन, गड्ढों की खुदाई एवं पौधों की उठान की प्रक्रिया को समय से पूर्ण करें तथा वृक्षारोपण की जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए एवं युवा वर्ग की भागीदारी विशेष रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि “वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता न होकर मानवता एवं पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। अधिकारीगण सरकार के निर्धारित लक्ष्यों से भी आगे बढ़कर कार्य करें, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ, सुंदर और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित बन सके।”
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जनपद में कुल 30.592 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें 12.476 लाख पौधों का रोपण वन विभाग द्वारा तथा शेष 18.116 लाख पौधे अन्य विभागों के माध्यम से रोपित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने गंगा व उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने, संभावित खतरों की पहचान एवं सुधारात्मक कार्यों को योजनाबद्ध रूप से लागू करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में डीसी मनरेगा डॉ. प्रभात द्विवेदी, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज खंड-2, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अवधेश भारती, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।