Thursday, December 25, 2025
HomeNewsbeatस्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान, जनसहभागिता से सजेगा पर्व

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में स्वतंत्रता दिवस को भव्य, गरिमामयी और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के उद्देश्य सेवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, जिलाधिकारी आलोक कुमार सहित प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत प्रत्येक घर, कार्यालय, प्रतिष्ठान पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। मेहदावल विधायक ने कहा कि यह अवसर देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद करने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का है। वहीं, धनघटा विधायक ने आमजन से अपील की कि वे तिरंगे के सम्मान को समझें और पूरे उत्साह से इसे फहराएं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि तिरंगा फहराने के लिए तय मानकों का पालन किया जाए—झण्डा कटा-फटा न हो, साफ हो और 3×2 के अनुपात में हो। उन्होंने शहीद स्मारकों की सफाई, रास्तों की मरम्मत, तथा ध्वजारोहण की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 6 से 8 बजे तक प्रभात फेरी, 8 बजे ध्वजारोहण, फिर दिन भर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता सहित कई आयोजन होंगे। सायं 5 बजे सार्वजनिक सभा और 7:30 बजे कवि सम्मेलन व मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, सीएमओ डॉ. रामानुज कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, व्यापारी व समाजसेवी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व देशभक्ति की भावना के साथ इस महोत्सव में भाग लें और झण्डा फहराकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments