सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सरयु तटवर्ती ग्राम ड्हा बिहरा के धरती पर विश्व में एकल परमधाम प्रतिष्ठापक, अद्वैत शिवशक्ति संप्रदाय के जनक, यज्ञ सम्राट शतकर्तु स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी मौनी बाबा जी महाराज के परमधामगमन के बाद यह चर्चा का विषय बन गया कि पूज्य के दायित्वों का निर्वहन कौन करेगा दुहा बिहरा स्थित श्री वनखंडी नाथ श्री नागेश्वर नाथ महादेव)मठ का सम्यक संचालन कैसे होगा किंतु यह भी सत्य है कि समर्थ संत सदगुरु स्व शिष्यों एवं भक्तों को अधीर नहीं होने देते । वे परोक्षापरोक्ष कोई न कोई विकल्प निकाल कर समस्या का समाधान अवश्य करते है। एतदर्श बाल संत संन्यसत शशिवेंद्र ब्रह्मचारी (उड़िया बाबा)को उक्त मठ एवं परमधामपीठ व उनकी संस्थाओं का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।तब से सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।
आयोजित गोष्ठी में मौजूद लोगों ने अपनी सहमति जताई कि इसमें किसी प्रकार की शंका निर्मूल है,क्योंकि आर्ष ग्रंथों के अनुसार ‘तेजसा न वय: समीक्षते ‘ अर्थात तेजस्वियों की आयु नहीं देखी जाती । इन्हीं बिंदुओं के दृष्टिगत रामनवमी के दिन रविवार को मठ परिसर में विचार गोष्ठी आयोजित हुई,जिसमें सम्भ्रांत लोग अपने सार्थक सुझाव दिए। इस गोष्ठी में श्रद्धालुजन शताधिक संख्या में मौजूद रहे।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई