Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमीट द आथर: डीडीयू में आज मिलिए प्रो. विकास शर्मा

मीट द आथर: डीडीयू में आज मिलिए प्रो. विकास शर्मा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का अंग्रेजी विभाग सोमवार को “मीट द आथर” कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में अंग्रेजी भाषा के प्रसिद्ध कवि और उपन्यासकार प्रोफेसर विकास शर्मा अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि भारतीय अंग्रेजी साहित्य में रचनात्मकता की अपार संभावनाएं हैं और प्रोफेसर विकास शर्मा इसके एक उत्तम उदाहरण हैं। प्रोफेसर शर्मा की एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें आधे से अधिक उनके उपन्यास हैं। उन्हें उनके लेखन के लिए कई पुरस्कार भी प्रदान किए जा चुके हैं।
प्रो. शुक्ल ने बताया कि कुलपति की रचनात्मक सोच एवं प्रेरणा से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। यह कार्यक्रम सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 से बजे अंग्रेजी विभाग मेंआयोजित किया जा रहा है। जिसमें शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रोफेसर शर्मा के साथ संवाद का अवसर मिलेगा। जिससे उन्हें साहित्यिक दृष्टिकोण से काफी लाभ होगा। उनके अनुभवों को साझा करना छात्रों के लिए प्रेरणादायक होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रो. विकास शर्मा के उपन्यास विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंग्रेज़ी विषय के पाठ्यक्रम में पढ़ाये भी जातें हैं और इनकी रचनाओं पर इस समय शोध कार्य भी किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments