Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआयुर्वेद दिवस के थीम पर बना औषधि उपवन

आयुर्वेद दिवस के थीम पर बना औषधि उपवन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। आयुर्वेद दिवस के थीम के अन्तर्गत हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद मनाये जाने क्रम में बुधवार को नगर पंचायत के पनियरा इण्टर कालेज में औषधियुक्त पौधों का वृक्षारोपण राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बसडीला के डा आशीष त्रिपाठी के संयोजकत्व मे किया गया। कार्यक्रम की निगरानी जिले स्तर पर जिलाधिकारी अनुनय झा स्वयं कर रहे है।विद्यालय में औषधि उपवन के निर्माण के लिए क्रमश: दालचीनी, हरसिगार, रुद्राक्ष, अंजीर, लेमन ग्रास, छुईमुई, एलोवेरा, अपराजिता, मीठी नीम, अर्जुन, बेल, अमरुद, तेजपत्ता आदि पौधे लगाये गये। इस अवसर पर डा आशीष त्रिपाठी ने कहा कि जिस घर उक्त औषधि युक्त पौधे लगे हों, और इनका समय – समय पर उपयोग किया जाये तो व्याक्ति तमाम बीमारियों से दूर रहेगा। स्वस्थ्य व सानन्द भी रहेगा। विद्यालय के प्रबंधक असफाक आलम उर्फ सैफ खान ने कहा कि राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डा त्रिपाठी जब से यहां पर तैनात हुए वह अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्व के प्रति जागरुक रहते हैं। समय-समय पर शासन व विभाग के दिशा- निर्देशों का अनुपालन करते रहे हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां , देवी दीन , शिव नरायन वर्मा , हीरालाल , राम ललित , जयनाथ प्रजापति , अरुण कुमार पटेल , जगदीश चौहान , जलालुद्दीन , धर्मेन्द्र गुप्ता , अब्दुल्ला , औसाफ आलम खां सोनू , पूनम सिंह , माया वर्मा , नूर चश्मी , गुफराना , पुष्पा गुप्ता , सैयदा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments