कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही में प्रसव के लिए आई महिलाओं से रुपया मांगने के, वायरल ऑडियो के संदर्भ में त्वरित संज्ञान लेते हुए गठित कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर, संबंधित उपचारिका ममता चौहान को स्पष्टीकरण जारी करते हुए तत्काल स्थानीय व्यवस्था पर कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती, स्थान पर योगदान व अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने की कार्यवाही की गई है। व इस सन्दर्भ में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।
प्रसूति महिलाओं से रुपया मांगने के वायरल ऑडियो पर उपचारिका कार्यमुक्त
RELATED ARTICLES