गोला/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह के सुझाव एवं संगठन के गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला के निर्देश पर, गोला तहसील के पत्रकार 12 जनवरी दिन शुक्रवार को पत्रकारों में एकता लाने के लिए नगर में पदयात्रा निकलेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन की गोला इकाई के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने बताया कि जिन पत्रकारों को एकता का समर्थन करना है, वह सभी पत्रकार दिन के एक बजे बेबरी चौराहा पर एकत्र होंगे और वहां से नगर के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए पदयात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पद यात्रा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून, लागू करवाने की मांग के साथ ही सभी पत्रकार संगठनों से एकता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पदयात्रा का समापन कर दिया जाएगा। उन्होंने इसमें सभी पत्रकारों से समय से भाग लेने की अपील की है।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन