गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, गोरखपुर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के चिकित्सको की टीम द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य शिक्षकों व कर्मचारियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और नियमित जांच की आवश्यकता पर बल देना था।
शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ आचार्य व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. परीक्षित सिंह, मेदांता लखनऊ के डॉक्टर प्रांशु वर्मा और अस्पताल के मैनेजर अमित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्राचार्य प्रो. सिंह ने कहा कि व्यस्त जीवनशैली में शिक्षक व कर्मचारी वर्ग अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हैं, जिससे अनजाने में कई गंभीर बीमारियाँ विकसित हो जाती हैं। ऐसे में मेदांता जैसी प्रतिष्ठित संस्था का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
शिविर में डॉक्टर प्रांशु वर्मा सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रक्तचाप, शुगर, ईसीजी, बीएमआई, आंख, दांत, हड्डी व हृदय संबंधी जांचें कीं। प्रतिभागियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव नियंत्रण के उपायों पर परामर्श दिया गया।
शिविर में करीब 110 से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया और आयोजन की सराहना की। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
मेदांता की टीम ने बताया कि नियमित जांच से बीमारियों की पहचान प्रारंभिक अवस्था में संभव हो जाती है, जिससे उपचार आसान हो जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह व प्रो. परीक्षित सिंह ने मेदांता टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वस्थ शिक्षक ही स्वस्थ समाज की नींव हैं।”
शिविर का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।
मेदांता की टीम ने दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
RELATED ARTICLES