संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना 04 जून 2024 को नियत है। मतगणना स्थल हीरालाल रामनिवास पीजी कालेज खलीलाबाद में बनाया गया है। अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचाव हेतु मतगणना हाल में एसी एवं अन्य स्थानों पर कूलर की व्यवस्था की गयी है। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा की गयी है, उनके द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर ग्राउण्ड के अन्दर स्टाल लगाकर पानी पिलाया जायेगा। मेडिकल की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गयी है, उनके द्वारा मेडिकल टीम एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था करायी गयी है।
उन्होंने सभी मतगणना कार्मिक, एजेन्ट एवं सुरक्षाकर्मियों से अपेक्षा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए लू से सर्तक रहें एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं का आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करें।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट