Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री के शोभायात्रा मार्ग का महापौर और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के शोभायात्रा मार्ग का महापौर और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता से पारंपरिक रूप से होलिका दहन शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में है। वही मंगलवार को महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य अभियंता संजय कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शोभायात्रा रूट का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए हैं।
हालांकि विरासत गलियारा के तहत पांडेहाता में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और लोग अपने मकान व दुकान को खुद तोड़ रहे हैं जिससे सड़क पर मालबा पड़ा हुआ है, जिसको हटाने के लिए नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सड़क मार्ग के पैच वर्क करने की भी निर्देश दिए हैं । निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, सहायक अभियंता जोनल अधिकारी एन डी पांडेय एवं अवर अभियंता रंजीत समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments