
प्रधानमंत्री मोदी ने सभासदों तक का उद्घाटन करने का अधिकार छीन लिया
मायावती किसी दूसरी महिला का सम्मान होते नहीं देख पातीं
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा )
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन न कराने पर आलोचना झेल रहे मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मायावती का साथ मिलने पर इसे बसपा के आदिवासी और महिला विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की मायावती किसी भी अन्य वंचित समाज की महिला का सम्मान बढ़ते नहीं देख पाती हैं।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी और बसपा प्रमुख मायावती दोनों लोगों को उद्घाटन करने का बहुत शौक है। प्रधानमंत्री मोदी जहाँ अपने नाम के स्टेडियम का खुद उद्घाटन करते हैं, तो बहन मायावती अपनी मूर्तियों का खुद उद्घाटन करने का शौक रखती हैं। इसलिए राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन न कराकर खुद उद्घाटन करने पर चौतरफा निंदा झेल रहे मोदी को मायावती का समर्थन मिलना बहुत स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि मायावती अपने अलावा किसी भी कमज़ोर तबके की महिला को सम्मानित होते नहीं देख पाती हैं। यही प्रवृत्ति प्रधानमंत्री मोदी में भी है। जो केंद्रीय मंत्रियों का ही नहीं सभासद और बीडीसी तक का उद्घाटन करने का अधिकार छीन चुके हैं।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी