मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर के कार्यकाल मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर के कार्यकाल मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
बृहन्मुंबई महानगरपालिका अंतर्गत कुर्ला एल वार्ड महानगरपालिका मे पिछले कई सालों में एक से बढकर एक सुरमा सहायक आयुक्त कार्यरत थे जिसमे की
हर्षद काले, अजीतकुमार आंबी,प्रशांत सपकाले इत्यादि।और हाँ अनधिकृत बांधकाम तोडक कारवाई के वन मैन आर्मी के नाम से मशहूर गो.रा. खैरनार भी एल वार्ड मनपा में कार्यरत थे, जिन्होने अंडरवर्ल्ड डाँन दाऊद इब्राहिम के अनधिकृत बांधकाम को भी नही बख्शा। मगर ऊपर दिये गये वॉर्ड ऑफीसरो ने अपने कार्यकाल में कुर्ला एल विभाग में हो रहे अनधिकृत बांधकामों पर बहुत ही अच्छी तरह से अंकुश लगाया था, पर एल वार्ड मनपा कार्यालय का दुर्भाग्य तो देखो कि आज एक ऐसे वार्डआॉफिसर यहा विराजमान हैं जो अपने पद की गरिमा तो सँभाल नही पा रहे हैं। पर साथ मे उन्होने स्थानीय लोगों का विश्वास भी खो दिया हैं। क्योकी यह अधिकारी अवैध बांधकामो पर अंकुश लगा पाने मे पुरी तरह नाकाम साबीत हो रहे है। कुर्ला के प्रभाग -168 ,170 ,171 व 165 मे सरकारी भूखंड को भूमाफिया निगल रहे है और साथ ही 1962 से बने भारत कोल कम्पाऊंड के वैध स्ट्रक्चर को अवैध बताकर निष्कासित कर दिये है। क्या इन्हे 164,163,159 व 158 मे शुरू अवैध स्ट्रक्चर दिखाई नही दे रहा है, क्या..?इनके एक पक्षीय कारवाई से स्थानिक लोगो मे संशय उत्पन्न कर दिया है।
इनसे जब कोई शिकायतकर्ता या फिर कोई पत्रकार बंधू इस बढते हुऐ अनधिकृत बांधकाम की शिकायत करने जाता है तो यह सब को भगा देते हैं और इसी वजह से आज कुर्ला के एक भी अनधिकृत बांधकामो पर कारवाई नही हो पा रही हैं और अनधिकृत बांधकाम कर रहे सभी भूमाफिया व ठेकेदारों से एल -1 से लेकरं एल-4 तक सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार, अमोल कोली सागर कर्पे व संजय दूधभाते जैसे निकृष्ठ अधिकारी अवैध नवनिर्माणो से जमकर वसुली कर रहे है और इनको हिस्सा पहुचा दे रहे है, जिससे मनपा शासन के करोडो रुपयो का नुकसान हो रहा है ।यही वजह हैं कि पदोन्नती ( तबादला )होने के बावजूद एल वार्ड से अभी तक गये नही हैं व दलित अभियंताओ को चार्ज लेने से पहले ही रिलीव कर दे रहे है ।
और तो और अगर इन्हे किसी ने लालच दिया तो यह असली काम करनेवाले अधिकारियो का तबादला तो कर देते हैं पर साथ मे एल वार्ड मे कई सालो से डेरा लगाकर बैठे हुए अधिकारियो को छुते भी नही।कारण क्या है अब तक किसीं को समझ नही आया है..?
मैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका के नवनियुक्त मनपा आयुक्त भुषण गागरानी व अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी से अभी यही उम्मीद करता हु कि ऐसे गैरजिम्मेदार वार्ड आॉफिसर धनाजी हेर्लेकर का सिर्फ तबादला ही न करे बल्की इनके विभागीय कार्यो की विभागीय चौकशी (जांचं)करके इन पर सख्त से सख्त कानुनी कारवाई भी करे।