Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगरजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु पडरौना ब्लाक से सर्वाधिक आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु पडरौना ब्लाक से सर्वाधिक आवेदन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि तक जनपद भर से कुल 4299 छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन किया था ।जिसमें पडरौना ब्लॉक के सर्वाधिक 703 छात्रों ने आवेदन किया है। पिछले वर्ष जनपद के केवल 2996 छात्रों ने आवेदन किया था।
ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभा वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई है। आवेदन एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए नवोदय विद्यालय समिति का गठन किया गया है। इसके आवेदन के लिए छात्र का उस जिले का मूल निवासी होना जरूरी है, जिसे जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए उसने अप्लाई किया है।साथ ही छात्र शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवी की पढ़ाई कर रहा हो। छात्र का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए। इस वर्ष जिले के 80 सीटों पर प्रवेश के लिए 4299 छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें पडरौना ब्लॉक के 703, कप्तानगंज के 269, रामकोला के 424,मोतीचक के 316, सुकरौली के 146, हाटा के 209, खड्डा के 338, नेबुआ नौरंगिया के 322, विशुनपुरा के 267, कसया के 269, दुदही के 239, फाजिलनगर के 183, तमकुही के 278 और सेवरही के 336 छात्रों ने आवेदन किया है। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पडरौना ब्लॉक से सर्वाधिक आवेदन होने पर सभी शिक्षक संकुल व संबंधित प्रधानाध्यापकों को बधाई दिया है।

संवाददाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments