Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमऊ के चिकित्सक ने विदेश में लहराया परचम

मऊ के चिकित्सक ने विदेश में लहराया परचम

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मधुमेह (डायबिटीज) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, प्रकाश हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर मऊ के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह ने थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित विश्व मधुमेह संगठन के वार्षिक सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन में पूरे विश्व भर से हज़ारों चिकित्सक और स्वास्थ्य वैज्ञानिक मौजूद रहे, जिसमें डॉ. गौरव सिंह ने अपने शोध कार्य को प्रस्तुत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। यह उपलब्धि न केवल डॉ. सिंह के लिए बल्कि पूरे जनपद मऊ के लिए भी गर्व की बात है। डॉ. गौरव सिंह के शोध पत्र को सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया और उनकी इस उपलब्धि ने मऊ के चिकित्सकों की क्षमताओं को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया। यह उपलब्धि मऊ के चिकित्सा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रकाश हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर मऊ के चेयरमैन डॉ मनीष राय, डायरेक्टर डॉ नीतीश राय और कर्मचारियों ने डॉ. गौरव सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments