मऊ मे एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति का तंदूर में थूककर रोटियां बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है
जिसके बाद दोहरीघाट पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के ग्राम सूरजपुर में आई एक बारात में थूक जेहादी रोटी बनाने का ठेका लिया था। रोटी बनाते समय हर रोटी पर थूक कर रोटी सेंकता था।इस कृत्य को देखकर किसी ने बीडीओ बनाकर प्रेस वालों को भेज दिया।एसडीएम राजेश अग्रवाल को खबर मिलते ही त्वरित कार्रवाई हैतु दोहरीघाट पुलिस को कड़ी हिदायत के साथ गिरफ्तार करने का आदेश किया पूलिस ने जेहादी को दबोच कर अदालत में पेश किया जहां से 15 दिन के लिए एसडीएम राजेश अग्रवाल ने जेल भेज दिया।
जेहादी के उक्त कृत्य से क्षेत्र में लोग काफी आक्रोशित हो गये इसकी सूचना पर एसडीएम ने सख्ती से कदम उठाया तथा चेतावनी दिया कोई भी समाज में धर्म मजहब तथा साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
