गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तेजी से बदलते और तनावपूर्ण जीवन में आंतरिक शांति की खोज आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। इसी क्रम में 20 जुलाई 2025 को विकास खंड कार्यालय परिसर, ठेकमा (जनपद आजमगढ़) में मौनानुभूति शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवं धरा धाम विश्व सद्भाव पीठ के पीठाधीश्वर सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पांडेय महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। संत डॉ. सौरभ जी ने समाज में सौहार्द, समरसता और आध्यात्मिक चेतना को प्रोत्साहित करने हेतु अनेक अभिनव प्रयास किए हैं। उनका मानना है कि “मौन केवल शब्दों का त्याग नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ने का सहज माध्यम है।”
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को मौन चिकित्सा, आत्म जागरण, ध्यान साधना, प्राणशक्ति जागरण तथा जीवन प्रबंधन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही मानसिक तनाव से मुक्ति एवं सकारात्मक चिंतन को विकसित करने की प्रभावी विधियों पर भी चर्चा की जाएगी।
यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। आयोजनकर्ता डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि यह शिविर न केवल मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है, बल्कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम भी है।
आयोजकों ने सभी अध्यात्म-प्रेमियों एवं जनसामान्य से इस दुर्लभ अवसर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।