December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मौलाना सिराज मदनी ने शुरू किया जनसंपर्क

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मौलाना सिराज मदनी ने लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया हैl शहर के लोगों से मुलाकात कर बहराइच के विकास के लिए वोट और सपोर्ट करने को कहा |

ज़िले के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 एजाज़, मोहम्मद शमीम व डॉ0 सागर के आवास मोहल्ला नाजिरपुरा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की | मौलाना मदनी ने कहा कि जनता का बेशुमार साथ मिल रहा है सभी के साथ को देखते हुए मेरे इरादों और हौसलों में नई जान पैदा कर दी है | हमें उम्मीद है कि नगर बहराइच की जनता इसी बार परिवर्तन की राह पर चल रही है जगह जगह कूड़े के ढेर सारी कहानी कहे रहे हैं कि बहराइच कितना स्वच्छ रखा गया है| शहर की अवाम अपने वोटों से नवाजे़गी| आमिर ,शाहिद ,अस्लम,डॉ0जावेद,अमन शाबान,लाड बाबू,मोहम्मद हाशिर अली मुर्तुजा दावर,अमन सिद्दीकी और सभी मोहल्ला वासियों का दिल से शुक्रिया अदा किया और अपील की इस बार नगरपालिका अध्यक्ष के लिए उनको वोट करे |

इस अवसर पर मोहल्ला वासियों के अलावा मास्टर इशरत,विकास कुमार आर्य,हाफ़िज़ सुफियान, हारिस,सालिम आदि लोग उपस्थित रहे।