February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती हेतु 464 अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन 22 एवं 24 फरवरी को

निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित, तथा अपूर्ण अभिलेख होने पर नहीं किया संबंधित के आवेदन पर विचार

मऊ (राष्ट्र की परम्परा ) जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 165 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती का विज्ञापन 15 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था जिसका ऑनलाइन आवेदन लगभग 08 हजार प्राप्त हुए है। जिसमें से आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल द्वारा लगभग 3500 आवेदन स्वतः विभिन्न कारणों से निरस्त है तथा 5799 आवेदन ब्राडशीट पर प्रदर्शित हो रहा है। जिसके सत्यापन हेतु चयन समिति के सदस्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की चार कमेटी मुख्य विकास अधिकारी / चयन समिति के सदस्य द्वारा गठित समिति द्वारा ब्राडशीट में प्रदर्शित 5799 आवेदनों की ई-डिस्ट्रीक पोर्टल पर आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। जिसमें 2284 आवेदन उसी ग्रामसभा/वार्ड के पात्र पाये गया हैं। कुल 2284 आवेदनों में से रिक्त 165 केन्द्र के सापेक्ष प्रत्येक केन्द्र से तीन गुना अभ्यर्थियों तथा सभी पात्र PH एवं FF को अर्थात कुल 464 अभ्यर्थियों को नियमानुसार मेरिट के आधर पर समस्त मूल अभिलेख के साथ सतयापन हेतु दिनांक 22 फरवरी 2025 एवं 24 फरवरी 2025 को विकास भवन सभागार/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन पर अंकित अभ्यर्थियों के दूरभाष नम्बर पर सूचना दी जा रही है। इस हेतु अभ्यर्थी आवेदन पर दिये गये अपने मोबाइल नम्बर को रिर्चाज और ऑन रखें। सम्बन्धित अभ्यर्थी सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित स्थल तिथि और समय पर ही अपने समस्त मूल अभिलेख और उसकी स्वप्रमाणित प्रति (एक सेट) तथा दो फोटो पासपोर्ट साइज लेकर उपस्थित हो। उक्त अभ्यर्थियों को सिर्फ मूल अभिलेख के साथ सत्यापन हेतु बुलाया जा रहा है तथा यह चयन के दावे की पुष्टि नहीं करता है। अभ्यर्थियों को निम्न अभिलेख के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर विकास भवन में उपस्थित होना है।
पहचान पत्र यथा आधार कार्ड / वोटर आई०डी० कार्ड/DL इत्यादि ।
समस्त मूल अभिलेख यथा निवास प्रमाण-पत्र, तलाक के लिए विधिक अभिलेख, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण-पत्र, स्वतन्त्रता सेनानी प्रमाण-पत्र आदि।
समस्त अभिलेख की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति (01 सेट में) तथा दो फोटो पासपोर्ट साइज का (फोटो के पिछे अपना पुरा नाम व हस्ताक्षर)
यदि कोई अभ्यर्थी उपरोक्तानुसार अभिलेख प्रस्तुत नही करता है या नियत तिथि पर अनुपस्थित होता है तो अपूर्ण अभिलेख / अनुपस्थित मानते हुए चयन हेतु उसके आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।