60 लाख मूल्य के अबैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक इलामारन जी व अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के क्रम में मऊ पुलिस को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक संदेहास्पद ट्रक को रोकने की कोशिश कि तो ड्राइबर ट्रक लें कर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रुकवाया। जाँच के दौरान ज़ब पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटवाया तो देखा कि उक्त ट्रक में पशुओं का चारा चुन्नी व मुगफली की बोरियां लदी हुई है। ज़ब इन बोरियों को पुलिस ने हटावा तो पुलिस के होश पाख्ता हो गयें जिसमे ब्लू व्हेल और मैकडावल नामक अंग्रेजी शराब की कुल 774 पेटी शराब थी जिसकी अनुमानित धनराशि लगभग 60 लाख बताई गयी।
बताया जाता है कि जनपद मऊ के मतलुपुर मोड पर दक्षिण टोला पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी तभी उक्त संदेहास्पद एक ट्रक दिखाई पड़ा। जिसमें 60 लाख रूपये मूल्य का 774 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। उक्त घटना का पटाक्षेप करते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पंजाब निर्मित शराब को ट्रक में लोड कर बिहार लें जाया जा रहा था। जिसमें एक युवक को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा हैं कि उक्त अबैध कारोबार में कितने सफ़ेद पोस लोग शामिल हैं। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी पकड़ने वाले पुलिस के जवानों की पीठ थपथपाई।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद