
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था को रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अनिल अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे कोऑर्डिनेटर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 रोटेरियन रामकुमार सिंह तथा पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डा. सोनी सिंह, अध्यक्ष रोटेरियन उमाशंकर पाण्डेय, मंत्री रोटेरियन विवेक गुप्ता, द्वारा मातृशक्ति आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन प्रोजेक्ट के तहत 8 बहनों को रोटरी मण्डल के डिस्ट्रिक्ट ग्रांट से सिलाई मशीन प्रदान कर उनके सुखमय जीवन की कामना किया।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रामकुमार सिंह बताया कि रोटरी क्लब निरन्तर समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं उनकी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए विगत 119 वर्षों से अनवरत कार्यरत है। समाज सेवा रोटरी का मूलभूत सिद्धांत है।
मण्डलाध्यक्ष डॉ. सोनी सिंह ने बताया कि सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम रविवार को पूरे मण्डल में आयोजित किया गया। जिसके तहत मण्डल में 290 मशीनों का वितरण होगा।
जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में ककरहिया की सरोजा, बरई टोला की आसमा ख़ातून, कसैला की मुस्कान वर्मा, देवरिया गंगा की शालू, पटखौली की सपना, काशीराम आवास की नीतू कन्नौजिया, पुरैना की ममता एवं दशावन की रुक्मणी सिलाई मशीन पाने से हर्षित सभी ने कहा कि इसके उपयोग से वह जीविकोपार्जन में अपने परिवार का हाथ बटायेंगी। साथ–साथ अन्य बहनों को भी सिलाई की ट्रेनिंग देकर रोटरी के संदेश और विचार को जन–जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रोटेरियन राम कुमार सिंह, सहायक मण्डलाध्यक्ष डॉ. सोनी सिंह, अध्यक्ष रो. उमाशंकर पांडेय, सचिव रो. विकास गुप्ता समेत रोटरी क्लब के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, सात टोलकर्मी गिरफ्तार