July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकसभा सामान्य चुनाव की तैयारियों के लिए मास्टर ट्रेनर हुए प्रशिक्षित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लोक सभा सामान्य चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।
मास्टर ट्रेनर को एसडीएम फरेंदा रमेश कुमार और एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर को ई.टी.पी.बी.एस., वीवीपैट, ईवीएम और मतगणना व रिजल्ट की घोषणा से जुड़ी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जनपद स्तर मास्टर ट्रेनर एस0डी0 एम0 फरेन्दा रमेश कुमार द्वारा मतगणना व परिणाम की घोषणा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने मतगणना के दौरान प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के मतपत्रों के विषय में बताया और उनकी गणना के तरीके के विषय में विस्तार से बताया। ईवीएम, वीवीपैट व ई0टी0पी0बी0एस का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता जल निगम आतिफ हुसैन द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में विजय प्रकाश सहायक निर्वाचन अधिकारी, इमरान आलम, मनोज कुमार, कृष्णकांत शुक्ल, जगदीश यादव, अमित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।