Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेस्टोरेंट में भीषण आग: चार सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, एक महिला...

रेस्टोरेंट में भीषण आग: चार सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, एक महिला की मौत, कई घायल

Moradabad News: मुरादाबाद में रविवार रात एक रेस्टोरेंट में चार गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। यह हादसा कटघर थाना क्षेत्र स्थित क्लार्क्स इन होटल के सामने बने एक रेस्टोरेंट में हुआ। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आग ने देखते ही देखते इमारत की अन्य मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

मुरादाबाद के सीएफओ राजीव कुमार पांडे ने बताया कि रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान के दौरान लगभग 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। एक कुत्ते को भी जीवित बचाया गया।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुनैद असारी ने बताया कि कुल सात घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 56 वर्षीय माया नामक महिला को मृत अवस्था में लाया गया था। बाकी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, चार पर केस दर्ज की मांग

यह भी पढ़ें – लेखपाल पर रिश्वत मांगने और अभद्र व्यवहार का आरोप, जांच शुरू

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments