Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में बड़े पैमाने पर जजों का तबादला: प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ समेत...

यूपी में बड़े पैमाने पर जजों का तबादला: प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ समेत 39 जिलों में नए जिला जज नियुक्त

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्यभर में बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। हाईकोर्ट के आदेश पर कुल 130 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, संभल, देवरिया, बुलंदशहर सहित 39 जिलों में नए जिला जजों की नियुक्ति की गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा कदम

यह तबादला आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के निर्देश पर जारी हुआ है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया न्यायिक प्रशासन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाई जा सके।

इन जिलों में बदले गए जिला जज

इस तबादले में जिन जिलों में नए जिला जजों की नियुक्ति की गई है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं —
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, कानपुर नगर, हरदोई, फतेहपुर, सुल्तानपुर, चंदौली, महाराजगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, देवरिया, संभल, ललितपुर, जालौन, महोबा और कई अन्य जिले।

न्यायिक प्रणाली में नई ऊर्जा की उम्मीद

न्यायिक विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से निचली अदालतों में कामकाज की रफ्तार बढ़ेगी और न्यायिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी नए नियुक्त जिला जजों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments