देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि 24 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह योजना समस्त वर्गों हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत वैवाहिक जोड़े में प्रति जोडा कुल रू0 51000.00 व्यय होगा, जिसमें रू० 35000.00 (रू० 40000.00 विधवा /परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं को) कन्या के बैंक खाते में तथा रु 10000.00 गृहस्थी के सामग्री तथा कन्या के वस्त्र-आभूषण आदि (रु० 5000.00 विधवा /परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के मामले में) दिया जायेगा तथा रू0 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि