सतेंद्र राय सहित दर्जनों गड़मान्य हस्तियों ने दिया आशीर्वाद
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक मुख्यालय पर 30 सितंबर को समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें आजमगढ़ जिला के अजमतगढ़ ब्लॉक, हरैया ब्लाक,बिलरियागंज ब्लॉक से 55 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ रहने की कसमें खाई ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने वर वधु को आशीर्वाद देकर लंबे समय तक सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए भगवान से कामना की और आशीर्वाद दिया। वर वधु को आशीर्वाद देने वालों में राम सागर सिंह, चन्द्र पाल सिंह, रामपाल सिंह ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश यादव ,शैलेश तिवारी, प्रवीण शुक्ला ,बंटी राय, श्रीराम यादव , गणेश राय, समाज कल्याण अधिकारी व विकलांग विभाग के अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज, ब्लाक प्रमुख हरैया संतोष सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे ।इस मौके पर
थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्या मयफोर्स के साथ मौजूद रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम