
सिवान/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। नौतन प्रखंड क्षेत्र के सेमरिया गंगा मोड़ के समीप भवन निर्माण कार्य करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक अधेड़ राज्यामिस्त्री की मौत हो गई। बता दें कि सेमरिया गांव निवासी योगेंद्र पंडित राज मिस्त्री का काम करते हैं। रोजाना की तरह रविवार को भी सेमरिया गंगा मोड़ पर पूर्व से चल रहे भवन निर्माण कार्य करने गए। वहीं पर करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने की बात दो तरह से बताई जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि भवन निर्माण में बनाए जा रहे कॉलम का सरिया सीधा करने के दौरान बगल से गुजर रहे हाई टेंशन के तार से लग गया जिससे उक्त राजमिस्त्री करंट की चपेट में आ गया; वहीं कुछ लोग बता रहे हैं कि ट्रांसफार्मर के पास लघुशंका करने गए थे। इसी दौरान करंट लगने से बेहोश हो गए। वहीं अफरातफरी में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि मृत राजमिस्त्री की पांच पुत्रियां तथा एक पुत्र हैं। तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है। जबकि दो पुत्री तथा पुत्र अविवाहित हैं। वह घर एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जिसकी मौत से जीविकोपार्जन करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस हृदयविदारक घटना से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
Read more-http://ce123steelsurvey.blogspot.com