Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमारुति ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, साइकिल सवार घायल

मारुति ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, साइकिल सवार घायल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। यात्रियों की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने सड़क चौड़ीकरण में जुटी हुई है लेकिन रोड पर चलने वाले कुछ लोग अभी भी रोड पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते फर्राटे भर रहे हैं। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा मीर निवासी जिलेदार पुत्र हबीब साइकिल लेकर अपने घर से सिंदुरिया बाजार करने के लिए जा रहे थे कि निचलौल की तरफ से आ रही है एक मारुति कार ने साइकिल को ठोकर मार दिया।जिससे साइकिल सवार गिरकर लहू-लुहान हो गया। जिसको मारुति सवार ने दरिया दिली दिखाते हुए घायल को अपने गाड़ी में बिठाकर दवा इलाज के लिए महराजगंज ले गया। ‌ प्राप्त समाचार के अनुसार जिलेदार पुत्र हबीब अपने घर परसा मीर से मार्केट करने सिंदुरिया जा रहे थे कि परसा मीर गेट से सौ मीटर आगे निचलौल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे साइकिल सवार गिरकर बुरी तरह जख्मी और लहू-लुहान हो गया जिसमें उसके पैर तथा सर में काफी गंभीर चोटें आई और उसके साइकिल की आगे का पहिया भी टूट गया। घायल व्यक्ति को मारुति कार चालक ने अपनी मारुति में बैठा कर महराजगंज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा है।थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments