
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी शहीद के यूनिट के ३/४ जी आर देहरादून से आए नायब सूबेदार अजय घले हवलदार सुनील थापा नायक रवींद्र थापा तिल बहादुर जरखा संजीव गुरुंग ने एक अगस्त को गोरखपुर आकर प्रतिमा के साथ प्रतिमा स्थल की रंगाई साफ़ सफ़ाई के कार्य को संपन्न किया ।
भारत नेपाल मैत्री समाज के तत्वावधान में गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो, वीर सेनानी कल्याण संस्थान के सहयोग से अमर शहीद लेफ़्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा के समक्ष 1998 में तंगधार में शहीद हुए अमर शहीद लेफ़्टिनेंट गौतम गुरुंग का शहादत दिवस मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद की बहन मीनाक्षी त्यागी व माता पुष्पलता गुरुंग ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जबकि शहीद के पिता पूर्व ब्रिगेडियर अचानक बीमार होने के कारण एयरफ़ोर्स अस्पताल में भर्ती किए जाने के कारण कार्यक्रम स्थल तक नहीं आ सके तत्पश्चात् ३/४ जी आर के देहरादून से आए सीनियरीटी सी ओ आल रैंक नायब सूबेदार अजय घले,
वीर सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही ,आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता भारतीय गोरखा परिसंघ अध्यक्ष राम सिंह भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त,जी आर डी एस एम शिव कुमार एन सी सी ब्रिगेडियर के बाद अंत में जी आर डी कमांडेंट एम एस बैंश ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
तत्पश्चात् बारी बारी से पूर्व सैनिकों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिको में पूर्व पार्षद श्रवण पांडेय,व्यापारी नेता विशाल गुप्ता ठीकेदार अनूप सिंह,भारत नेपाल मैत्री समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल खेमका,वीर सेनानी कल्याण संस्थान के सचिव अबुल हसन अंसारी,उपाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्र महामंत्री राम राज प्रसाद,वित्त सचिव रामसिंगार,उप महामंत्री हरिश्चंद्र,हवलदार शिवाजी यादव,नायब सूबेदार जितानंद पांडेय भारतीय गोरखा परिसंघ के अध्यक्ष सूबेदार राम सिंह प्रधान, प्रतिमा छेत्री, नीता छेत्री, सुजाता गुरुंग, कल्पना थापा, धनुष्रा गुरुंग, टॉपेंडर गुरुंग धन बहादुर थापा अर्जुन थापा हवलदार लक्ष्मण प्रसाद कोषाध्यक्ष मेवालाल शर्मा,सूबेदार के के सिंह सूबेदार धन बहादुर थापा,सूबहादूर थापा,राजू थापा,श्रीनिवास सिंह,अनमोल पांडेय,पूर्व सब इन्सपेक्टर शुभ करन यादव,सूबेदार मेजर युगल किशोर,राम आशीष,संस्था प्रचारक बी एन पोद्दार,सूबेदार अभिनंदन मिश्रा ने पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
अमर शहीद के पिता पूर्व ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग ने अपने बेटे के पेंशन को एक ट्रस्ट में तब्दील कर गरीब बेसहारा बच्ची बच्चों को पढ़ाने स्पोर्ट की ट्रेनिंग में खर्च कर बेटे को ज़िंदा रखने का प्रयास कर रखा है । भारत नेपाल मैत्री समाज उनके इस कार्य में सदैव एक सहयोगी के रूप में खड़ा नज़र आता रहता है जो कई कार्यक्रमों को वीर सेनानी कल्याण संस्थान के साथ मिलकर मनाते चला आ रहा है ।
More Stories
सीतापुर में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर, मंत्री सुरेश राही खुद पहुंचे ट्रांसफार्मर बदलवाने
कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आधुनिक सचिवालय परिसर का लोकार्पण
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा