December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जन्मतिथि पर याद आये शहीद दन्तेश्वर मौर्य

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा) छत्तीसगढ़ में हुये नक्सली हमले में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये शहीद हो गये। छतीसगढ़ पुलिस के कमाण्डो दन्तेश्वर मौर्य की 43वें जन्मदिन पर प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बता दें कि कौड़ीराम क्षेत्र निवासी दन्तेश्वर मौर्य 09 अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुये शहीद हो गये थे। रविवार को विद्यालय में उनकी 43वीं जन्मतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उनकी शहादत को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं कब्बडी, दौड़, सुलेख आदि में उत्कृट प्रतिभा का परिचय देने वाले छात्रों को मेडल और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित नगर पंचायत बड़हलगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि शहीद दन्तेश्वर मौर्य के साहस और बलिदान का पूरा देश ऋणी है। देश के लिये शहीद हो जाने वाले इन वीरो के साहस और शौर्य के नाते ही हम सभी अपने घरों में चैन से रह पाते है।
इस अवसर पर शहीद दन्तेश्वर मौर्य के ससुर वरिष्ठ अध्यापक बालचन्द कुशवाहा, पत्नी और विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी कुशवाहा, पुत्र आग्रह मौर्य, सभासद वीरेन्द्र उर्फ वीरू गुप्ता, शिक्षक जयप्रकाश मौर्य, वीरेन्द्र सिंह, नसीम जहां, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, व्यापारी नेता श्रीनिवास सोनी, अमन उमर, अजय वर्मा उर्फ दीवान जी आदि मौजूद थे।