
बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ पर क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति के दीर्घायु की कामना की।सुहागिनों ने सुबह से व्रत रख कर देर शाम को चांद को देख कर विधिवत पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की।उसके बाद चलनी में पति के दर्शन कर अपना व्रत तोड़ा। त्योहार को लेकर देर रात तक चहल-पहल रही।करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार होता है।बुधवार को करवा चौथ त्योहार को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित थी।इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखा और पूरे दिन तैयारियों में लगी रहीं।शाम होते ही सुहागिने चांद निकलने का इंतजार करने लगीं।चांद देखने के लिए सुहागिन महिलाएं अपने अपने छतों एवं आंगन से, जैसे ही चांद दिखाई दिया तो पूजा की थाली,चलनी लेकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु होने का प्रार्थना भगवान से किया।तत्पश्चात पति का दीदार कर अपना व्रत तोड़ा। इस दौरान जिन सुहागिन महिलाओं के पति देश-विदेश गए हैं वह महिलाएं चांद की दीदार के बाद मोबाइल से पति का दर्शन कर व्रत तोड़ा।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!