Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकलश यात्रा निकाली सुहागिन महिलाएं

कलश यात्रा निकाली सुहागिन महिलाएं

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर श्रीमद् भागवत कथा को लेकर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। ककरहा कुट्टी बाबा गायबगिर,के तपोस्थली जमुवार से जल भरकर यात्रा पूरे पयागपुर बस स्टॉप कस्बे का भ्रमण करते हुए,कथा स्थल पयागपुर स्थित खागादाई माता मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके साथ ही कलश पूजन के बाद कथा की शुरुआत की गई। हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी पयागपुर नगर वासियों के सहयोग से लोक कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण की पावन कथा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान रामकुमार, रामराज, राधेश्याम, राहुल चौरसिया, लल्ला चौरसिया, अनिल, रोहित ,बिकास, सुनील, सहित भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments