जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
दहेज के खातिर विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।मकरंदपुर की एवली देवी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी हैं। बताया शादी को 4 साल हुए हैं,तीन साल से पति दुर्वेश, जेठ राजवीर, जेठानी पिंकी दहेज में बाइक, नगदी आदि के लिए मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं।कई बार रिश्तेदार फैसला करवा चुके हैं।बुधवार सुबह खाना बना रही थी तभी फिर से पति दुर्वेश, जेठ राजवीर खेत से आए और दहेज को लेकर गाली गलौज करने लगे,विरोध जताने पर मारापीटा।राजवीर नें जान से मारने के नियत से तमंचा निकाला किंतु एवली देवी घर से बाहर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
More Stories
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें
विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित
सपा की मासिक बैठक में भाजपा की नीतियों पर तीखा हमलावोटर सूची पर सतर्क रहने और 2027 की तैयारी में जुटने का आह्वान