Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमायके में फंदे से झूली विवाहिता

मायके में फंदे से झूली विवाहिता

शादी के बाद से ही पति पत्नी के रिश्तों में थी खटास

घटना के दो दिन पहले ही पति गुजरात गया था कमाने

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। सिंदुरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवां टोला अरनहवां में एक विवाहिता जो अपने मायके में आई थी फंदे से झूल कर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, साथ ही तहसीलदार सदर और फॉरेंसिक टीम ने कमरे का निरीक्षण कर सैंपल को जांच हेतु अपने साथ ले गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार दयानंद (राजू) ने अपनी पुत्री संजना की शादी विगत 10 मई 2024 को श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नेबुइयां निवासी चंदन के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते ठीक नही रहते थे। करीब एक माह पूर्व से वह अपने मायके पतरेंगवां टोला अरनहवां थाना सिंदुरिया में रह रही थी।एक सप्ताह पहले मायके में ही रिश्तेदारी की शादी में लड़का आया था और दो दिन पहले गुजरात कमाने गया था। इधर संजना मंगलवार की रात को कमरे में फंदा लगाकर झूल गयी। मृतका का पिता विदेश में हैं।बहन रंजनी,अंजली और भाई करन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरा गांव गमगीन हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments