May 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मायके में फंदे से झूली विवाहिता

शादी के बाद से ही पति पत्नी के रिश्तों में थी खटास

घटना के दो दिन पहले ही पति गुजरात गया था कमाने

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। सिंदुरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवां टोला अरनहवां में एक विवाहिता जो अपने मायके में आई थी फंदे से झूल कर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, साथ ही तहसीलदार सदर और फॉरेंसिक टीम ने कमरे का निरीक्षण कर सैंपल को जांच हेतु अपने साथ ले गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार दयानंद (राजू) ने अपनी पुत्री संजना की शादी विगत 10 मई 2024 को श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नेबुइयां निवासी चंदन के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते ठीक नही रहते थे। करीब एक माह पूर्व से वह अपने मायके पतरेंगवां टोला अरनहवां थाना सिंदुरिया में रह रही थी।एक सप्ताह पहले मायके में ही रिश्तेदारी की शादी में लड़का आया था और दो दिन पहले गुजरात कमाने गया था। इधर संजना मंगलवार की रात को कमरे में फंदा लगाकर झूल गयी। मृतका का पिता विदेश में हैं।बहन रंजनी,अंजली और भाई करन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरा गांव गमगीन हो गया है।