
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पतुरखी दाखिला सेवड़ा में विवाहिता ने लगाया फांसी का फंदा,लड़की के पिता ने सास व लड़के के ऊपर लगाया दहेज हत्या का आरोप। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय व थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फंदे से लटकती विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मालूम हो कि मृतका विटा देवी उम्र 22 वर्ष पुत्री रक्षा राम उपाध्याय निवासी कल्हवापुर ने अपनी पुत्री का विवाह पतुरखी दाखिला सेवड़ा निवासी सूरज पुत्र रामउगर तिवारी के साथ 18 मई 2022 को रीति-रिवाज के साथ किया था। कमरे के अंदर छल्ले में साड़ी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी मिलते ही मायके से पिता रक्षा राम उपाध्याय मौके पर पहुंचे जहां सूरज मौके से फरार था l जिस पर मृतका विटा देवी के पिता रक्षा राम की तरफ से सांस चंद्रावती तथा लड़के सूरज के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की तहरीर थाने में दी। जिसमें आरोप लगाया है कि मोटरसाइकिल न पाने के कारण मेरी पुत्री बिटा देवी को मारकर फंदा पर लटका दिया गया है। इस संदर्भ में घटनास्थल से लौटकर आये पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम