Wednesday, October 15, 2025
Homeआजमगढ़वीडियो वायरल की धमकी देकर विवाहिता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर...

वीडियो वायरल की धमकी देकर विवाहिता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया, गिरफ्तार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l मुबारकपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अभियुक्त को जहानागंज मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना मुबारकपुर में 29 दिसम्बर को शारदा देवी पत्नी स्व0 कोमल राम निवासिनी ग्राम लोहरा थाना, मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दी गई कि, उसकी बहु ने सोनू पुत्र बहादूर निवासी ग्राम सरया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के प्रेम प्रसंग व प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
बताते चलें कि बबिता देवी 30 वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर अपनी ससुराल में अपनी सास व बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति रोजी रोटी के लिए एक साल पूर्व से खाड़ी देश दुबई में रहकर काम करता है। इस दौरान जहानागंज थाना क्षेत्र के नाज़िरपुर सरया निवासी सोनू से उसका अवैध सम्बन्ध हो गया। सोनू ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा। उसकी इन हरकतों से तंग आकर बबिता ने बुधवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे सठियांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां विवाहिता ने दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments