Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहोबा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति समेत चार पर केस

महोबा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति समेत चार पर केस

महोबा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना महोबकंठ क्षेत्र के सौरा गांव में शनिवार सुबह एक 22 वर्षीय विवाहिता का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। मृतका की पहचान प्रियंका विश्वकर्मा (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सुनील विश्वकर्मा, ससुर डालचंद्र, सास रामदेवी और ननद खुशबू के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

शादी के बाद से दहेज में कार की मांग

मृतका के पिता रामनरेश विश्वकर्मा, निवासी कुलपहाड़, ने बताया कि बेटी प्रियंका की शादी 11 दिसंबर 2022 को सौरा गांव के सुनील विश्वकर्मा से हुई थी। शादी के दौरान ससुराल पक्ष की सभी मांगें पूरी की गई थीं, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करने लगे।

मौत से तीन घंटे पहले मां को सुनाई थी आपबीती

पिता ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे प्रियंका ने अपनी मां सुनीता विश्वकर्मा को फोन कर कहा —

“मम्मी, मुझे आकर ले जाओ, नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे।”

मां ने सुबह आने का आश्वासन दिया, लेकिन तड़के करीब 3 बजे ससुरालियों ने फोन कर बताया कि प्रियंका ने फंदा लगा लिया है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या है।

पुलिस ने पति समेत चार पर दर्ज की एफआईआर

घटना की सूचना मिलते ही सीओ रविकांत गोंड, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ धारा 304B (दहेज हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कॉल डिटेल से खुलेगा सच

पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि प्रियंका की आखिरी बातचीत में क्या कहा गया था और घटना से पहले किन लोगों से संपर्क हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी।

गांव में मातम, परिजनों में आक्रोश

घटना के बाद सौरा गांव में मातम पसरा है। मायके पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें –कार्तिक मास में किए जाने वाले व्रत और तारा भोजन का विधान-

ये भी पढ़ें –एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश

ये भी पढ़ें –महासमिति व जिला प्रशासन के समन्वय से महाविसर्जन सकुशल सम्पन्न

ये भी पढ़ें –धान की फसल काट रहे किसान की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

ये भी पढ़ें –सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों के समस्याओं से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments