बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )
क्षेत्र के सीधेगौर मायके शादी में आयी विवाहिता मीरा यादव की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद शादी के घर मे मातम पसर गया।
घटना के बारे में सीधेगौर नई बस्ती निवासी तूफानी यादव ने बताया कि रविवार को उनके घर लड़की की शादी थी, जिसमे उनकी 35 वर्षीय पुत्री मीरा पति जसवंत यादव निवासी बेलवा दाखिली शामिल होने आयी थी। घर में माड़ो सजाया गया था। जिसमे लाइट लगाया गया था। दोपहर में हम लोग घर के बाहर बैठे थे कि तभी घर के अंन्दर से आवाज आयी, अंदर जाकर देखा तो मेरी पुत्री मीरा कटरैन से चिपकी थी। कटरैन मे करेंट उतरा था। लाइट काटकर मीरा को लेकर सीएचसी बड़हलगंज पहुचा गया। जहा चिकित्सको ने मीरा को मृत घोषित कर दिया।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार