मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के चोरपा कला दलित बस्ती में बुधवार की मध्यरात्रि लगभग 42 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि किरण देवी पत्नी स्वर्गीय रामदास प्रतिदिन की तरह अपने तथा अपने दो बच्चों आकाश (11वर्ष) एवं बादल (9वर्ष) के साथ खाना खाने के बाद सो गई। किंतु वृहस्पतिवार की प्रातः काल में उसके घर में ही करकट में लगे पाइप के सहारे उसकी लटकती लाश पाई गई।इस दौरान मृतका की जिह्वा बाहर निकली हुई थी। किरण की मृत्यु के बाद उसके दोनों बच्चों की परवरिश कैसे होगी,यह अनुत्तरित प्रश्न लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका का पति रामदास पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त था।जिसकी दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। रामदास की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद किरण से उसकी शादी हुई थी, इस संबंध में ग्राम प्रधान राजेश कुमार मौर्या ने पुलिस को तहरीर दिया की मृतका की लाश का पोस्टर्माटम कराकर जांच किया जाय, की मौत कैसे हुई।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि