पिता ने हत्या का लगाया आरोप
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विवाहिता की मंगलवार की शाम संदिग्ध हालात मे मौत हो गई। ससुराल वालों ने पुलिस और मायके वालों को फोन कर बताया कि उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और मायके वाले विवाहिता के ससुराल पहुंच गए, मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि, ससुराल के लोग खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं।घटना गुलरिहा इलाके के करमौरा गांव की है। हालांकि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। अगर पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गुलरिहा के करमौरा गांव के पतरकी टोला निवासी कन्हैया निषाद की शादी डेढ़ साल पहले पिपराइच इलाके के चक जलाल गांव निवासी हरी की बेटी परमशीला (22) के साथ हुई थी। परमशीला का पति कन्हैया 4 भाइयों मे दूसरे नंबर का है, सभी परिवार में अलग रहते हैं।
मौत से पहले महिला ने अपने भाभी से फोन पर बात किया था, मौत की सूचना मिलते ही परमशीला के मायके वाले उसके ससुराल पहुंच गए। मायके वालों ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे परमशीला ने फोन पर बात कर पति पर पिटाई करने का आरोप लगाया था, जबकि पति का कहना है कि पत्नी फंदे से लटक रही थी जिसे नीचे उतारकर डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परमशीला के पिता की मौत हो चुकी है, भाई बाहर रहता है उसकी भाभी ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती