Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराविवाहिता पर हमला, ससुरालियों पर धारदार हथियार से कान काटने का आरोप,...

विवाहिता पर हमला, ससुरालियों पर धारदार हथियार से कान काटने का आरोप, FIR दर्ज

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। थाना सदर क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने जेठ, जेठानी, देवर और ससुर पर मारपीट कर धारदार हथियार से कान काटने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सबमर्सिबल चलाने को लेकर हुआ विवाद

नई आबादी नंदपुरा देवरी रोड निवासी पीड़िता ममता ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे सबमर्सिबल चलाने को लेकर परिवार में विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात पर जेठ प्रदीप, देवर रोहित, जेठानी रेखा और ससुर गीताराम ने एकजुट होकर उसे कमरे में बंद कर मारपीट की।

धारदार हथियार से किया गया हमला

पीड़िता का आरोप है कि हमले के दौरान धारदार हथियार से उसका कान काट दिया गया। शोर सुनकर जब उसकी छोटी बहन बचाने पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

ये भी पढ़ें – 4 साल की मासूम से दरिंदगी, बकरी चरा रहे किशोर ने किया दुष्कर्म; आरोपी परिवार समेत फरार

मेडिकल के बाद जांच में जुटी पुलिस

थाना सदर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – UPPSC Recruitment 2025: यूपी में ग्रुप A और B के 2158 पदों पर भर्ती, मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग में सुनहरा मौका

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments