July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 244 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

  • प्रभारी मंत्री, विधायक मेंहदावल, विधायक धनघटा, डीएम, एडीएम व सीडीओ ने कार्यक्रम में पहॅुचकर नव-दम्पत्तियों को दी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय स्थित एक मैरेज लॉन बड़गो में 244 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति- रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह में दाम्पत्य सूत्र में बधने वाले नवयुगलों को लैगिंक समानता की शपथ भी दिलाई गयी।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उप्र सरकार विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमती गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव से हर गरीब के बेटियों की शादी सम्पन्न करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारा गरीब परिवार बेटी के पैदा होने पर उसके विवाह, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहता था आज उसकी सभी चिन्ताओं को दूर करते हुए तथा बेटियों की आकान्क्षाओं को पूरी करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा बेटी पैदा होने से लेकर शादी होने तक की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वंय वहन कर रही है।
प्रभारी मंत्री ने बेटी के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वालम्बन की दिशा में चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज हम सभी मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में गरीबों, बेटियों, माताओं, बहनों एवं समाज के किसी वर्ग का व्यक्ति जो असहाय हो, के लिए चलायी जा रही जन कल्याकारी योजनाओं की सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के चौमुखी विकास की सराहना करते हुए कहा कि हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा और देश के नागरिकों को समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलियों के माध्यम से सीधा लाभार्थी तक पहॅच रहा है।
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद एवं उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है जो शादी का खर्च स्वंय नही उठा सकते।
बीउन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब लड़कियों की शादी के लिये सबसे अच्छी पहल है और अब कोई भी गरीब परिवार अपने लड़की की शादी को लेकर खुद पर बोझ नही महसूस करेगा, क्योकि इसमें शादी का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाती है। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किये गये सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे पहले यदा कदा कोई समाजिक संगठन ऐसा कार्यक्रम कराता था जो बहुत सिमित था आज यह कार्यक्रम सरकार की मंशा के अनुसार बहुुत बड़े पैमाने पर हो रहा है।
विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने वर-वधू के सुखद, सफल एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सूफी संत कबीर दास जी की धरती पर कबीर की वाणी को चरित्रार्थ करता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का यह वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम धर्म, जाति-पॅाति भेदभाव के बिना सरकार की रीति, नीति एवं नियत के अनुसार भव्यता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ जी के नेतृत्व की सरकार के लगभग सभी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में बेटियों, वहनों एवं माताओं को वरीयता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बेटियों की शादियां पूरे सम्मान एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ करायी जा रही हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनायें निष्पक्ष भाव से सभी धर्म, जाति एवं वर्ग के लोगों के लिये समानरूप से लागू हैं, जिसका लाभ विभिन्न विभागों के माध्यम से निरंतर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने प्रभारी मंत्री एवं विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह कराने हेतु बनाई गयी चाक-चौबन्द व्यवस्था पर सभी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पधारे सभी वर पक्ष, वधू पक्ष एवं उनके संबंधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विवाह सूत्र में बधने वाले सभी नवयुगलो को उनके सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वचन दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज सम्पन्न इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के कुल 244 जोड़ो का जिसमें 240 जोड़ों का हिन्दु धर्म की परम्परा एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य/पंडितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया तथा 04 जोड़े का मुस्लिम धर्म की परम्परा के अनुसार मौलवी/काजी द्वारा निकाह कराया गया। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपहार स्वरूप लड़की के खातें में रुपए 35 हजार धनराशि सहित पायल, विछिया, वर्तन सेट, वर-वधू को कपड़ा, अटैची, गैस चूल्हा इत्यादि के अलावा वन विभाग द्वारा एक-एक आम का पौधा भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसमें प्रति जोड़ो पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रूपये खर्च करने की व्यवस्था की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने सभी वर वधूओं को अशीर्वाद प्रदान करने के पश्चात कार्यक्रम में आये हुए सभी जनप्रतिनधिगणों एवं आगन्तुकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, सहित सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।