Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरंग–अबीर से बाजार गुलजार, पिचकारी बौछार तैयार

रंग–अबीर से बाजार गुलजार, पिचकारी बौछार तैयार

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। होली का बाजार रंग–गुलाल से गुलजार है। तो विभिन्न तरह की पिचकारियां भी सज–संवर कर रंगों की बौछार करने के लिए तैयार हैं। सोमवार को जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सजी दुकानों पर होली की खरीदारी करने ग्राहकों की भीड़ उमड़़ पड़ी।
इस बार बाजार में अलग–अलग तरह की पिचकारी‚ गुब्बारे और अन्य आकर्षक सामान आए हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 70 से 350 रुपये‚ टैंक रूपी पिचकारी 150 से 500 रुपये तक‚ स्पाइडर मैन‚ छोटा भीम आदि अलग–अलग मुखौटों को बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं। बच्चों और युवाओं में खासा जोश व उमंग देखने को मिल रहा है।
होली को देखते हुए जगह–जगह रंग, अबीर–गुलाल की दुकानें अस्थायी और स्थायी लगी हुई है। केसरिया, लाल‚ हरा‚ पीला और गुलाबी अबीर–गुलाल की जबरदस्त मांग हैं। इसको देखते हुए थोक कारोबारी आर्डर को पूरा करने में व्यस्त हैं। तो फुटकर बेचने में व्यस्त हैं।
बड़ी व स्थाई दुकानों के अलावा सड़क किनारे लगे पटरी की दुकानों पर भी ग्राहक कम नहीं हैं। इन दुकानों पर पिचकारी, रंग, अबीर-गुलाल‚ मुखौटा‚ टोपी की खरीदारी जोरों चल रही है। ग्राहकों की भीड़ देख पटरी दुकानदार भी काफी खुश हैं। जिले के कई क्षेत्रों में सड़़क किनारे लगी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से जाम की स्थिति बन रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments