Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedसाकीनाका के समता विद्या मंदिर स्कूल में मराठी राजभाषा दिवस संपन्न

साकीनाका के समता विद्या मंदिर स्कूल में मराठी राजभाषा दिवस संपन्न

मराठी भाषा बचाओ, मराठी पर गर्व करो, दिंडी के माध्यम से दिया गया बहुमूल्य संदेश

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) कवि श्रेष्ठ कुसुमाग्रज की जयंती को पूरे देश में मराठी राजभाषा दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है। साकीनाका स्थित समता विद्या मंदिर स्कूल के कक्षा 5 से 9 तक के विद्यार्थियों ने दिनांक 27/02/2025 को मराठी राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में ग्रंथ दिंडी का आयोजन किया। यह दिंडी समता शिक्षा संस्थान के सचिव राजेश सुभेदार एवं कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति सुभेदार की पहल पर आयोजित की गई। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यह दिंडी ताल, मृदंग और वीणा की ध्वनि के साथ साकीनाका पारेरावाड़ी से तिलक नगर, असल्फा होते हुए निकाली गई।
महाराष्ट्र संतों और समाज सुधारकों की भूमि है, इसलिए यह दिंडी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज, जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज, संत ज्ञानेश्वर, निवृत्तिनाथ, एकनाथ, मुक्ताई, कवि कुसुमाग्रज, पू.ल देशपांडे, अण्णाभाऊ साठे और मधु मंगेश कार्णिक की वेशभूषा में विद्यार्थियों ने इस दिंडी में भाग लिया और समाज को मराठी जागृत करने, मराठी भाषा बचाने और मराठी पर गर्व करने का बहुमूल्य संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य गीता बलोदी, वैशाली हांडे, प्रतीक्षा गोरे, मोरकर सर, भरत भोईर, रेशमा चासकर, राहुल सोनवणे व अन्य शिक्षकों ने दिंडी को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments