Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअक्षय तृतीया 30 को बन रहा गजकेसरी सहित कई योग - आचार्य...

अक्षय तृतीया 30 को बन रहा गजकेसरी सहित कई योग – आचार्य अजय शुक्ल

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सनातन धर्म व संस्कृति का प्रमुख पर्व अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती इस वर्ष 30 अप्रैल को मनाया जाएगा।हिन्दू पंचाग के अनुसार अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। उक्त जानकारी देते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि हर साल परशुराम जयंती वैसाख मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाई जाती है।भगवान परशुराम का जन्म माता रेणुका व ऋषि जमदग्नि के घर प्रदोष काल में हुआ था।उनको चिरंजीवी भी माना जाता है।इस साल 100 वर्ष बाद गजकेसरी व मालव्य योग सहित कई योग बन रहे हैं।जिन जातकों के कुंडली में यह राजयोग होता है उन्हें कभी भी धन धान्य की कमी नही होता है।उनका जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नही हो सकता है।आज के दिन सोने के आभूषण ,वाहन खरीदना शुभ होता है।यह तिथि ऐसी तिथि है कि इस दी बिना आचार्य की अनुमति के ही कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी ,विवाह ,मुंडन संस्कार सहित हर प्रकार के शुभ कार्य किया जा सकता है।भगवान परशुराम ने अपने पराक्रम के बल पर इस धरा से 21 बार अत्याचार करने वाले लोंगो का विनाश किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments