कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर स्थित गेंदा बाबू लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में, आगामी 15 नवंबर को स्वर्गीय बाबू गेंदा सिंह के पुण्यतिथि समारोह में नगर विकास मंत्री, सांसद, विधायक व राजनैतिक दिग्गज जुटेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबू गेंदा सिंह सेवा संस्थान की मासिक बैठक में चर्चा कर जिम्मेदारियां बांटी गई।
सोमवार बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के संचालक व कारपोरेट मंत्रालय भारत सरकार के हिन्दी भाषा सलाहकार समिति के सदस्य डा. पुनीत राय ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय बाबू गेंदा सिंह की 46 वीं पुण्यतिथि पर गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, सांसद देवरिया डा. रमापतिराम त्रिपाठी, सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, जनपद के सभी सात विधायक, जनप्रतिनिधि व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय मौजूद रहेंग। केन यूनियन के डाइरेक्टर सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के प्रथम नेता प्रतिपक्ष, चार बार विधायक, एक बार सांसद व प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे, गेंदा बाबू का जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रजनीश राय ने की तथा संचालन एडवोकेट अशोक राय ने किया। इस दौरान नितिन राय, रमन राय, हारुन अंसारी, मेवालाल बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू के डॉ. उदयभान को 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मूल्यांकनकर्ता के रूप में आमंत्रण
एमएलसी साकेत मिश्रा से मिले अद (एस) महासचिव बंटी शर्मा
भारतेंदु मंच पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल