Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है मंसूरी समाज

विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है मंसूरी समाज

भाटपाररानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक भाटपार रानी के भिंगारी में हुई,बैठक जनाब समीम मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए, रोजी रोटी रोजगार और राजनीति में हिस्सेदारी के लिए विशेष रूप से चर्चा हुई, बैठक को संबोधित करते हुए रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में मंसूरी समाज विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है सरकार सबका साथ सबका विकास की बात कर रही सरकार तो मंसूरी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम सरकार की पहली प्राथमिकता में होना चाहिए ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा की इस प्रदेश के अंदर और देश के अंदर महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार बढ़े हैं नौजवान बेरोजगार है किसान महंगाई की मार से मर रहा है मंसूरी समाज का मुख्य कार्य था रुई धुनने का वह बन्द हों गया अब देश की एक बड़ी आबादी बेरोजगार हो गई है उनका जीवन बद से बदतर हो गया है इनके उत्थान और विकास के लिए शिक्षा रोजगार और राजनीति में हिस्सेदारी देना होगा देश को आजादी के 76 वर्ष बाद भी इनके दिन और दशा में कोई तब्दीली नहीं हुई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट,रंगनाथ मिश्रा कमिशन की रिपोर्ट के अनुसार आज भी मुस्लिम समाज का हाल एससी एसटी से बद से बद त्तर हाल आज के मुसलमानों का है सरकार को तुरंत मंसूरी समाज विकास आयोग का गठन करना चाहिए
और दलित पिछड़े मुसलमानों को रोजगार शिक्षा व्यवसाय में विशेष पैकेज और सब्सिडी देना चाहिए
Sc/ st एक्ट के तरह मुस्लिम एक्ट लागू करे जिससे मुस्लिम समुदाय का जगह जमीन और मान सम्मान, हक और अधिकार की रक्षा हो
अति दलित पिछड़े मुसलमानों की बस्तियों में रास्ता नाली और शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हों
देश और प्रदेश में मुसलमानो को सुरक्षा की गारंटी दिया जाय,
मुस्लिम समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा फ्री में दिया जाए और हॉस्टल की व्यवस्था हो,
बैठक को नफीसूल मंसूरी, यासीन मंसूरी, नईम मंसूरी, जाबेद मंसूरी तबरेज़ मंसूरी अब्दुल हफीज मंसूरी सैयद मंसूरी असरफ मंसूरी महमूद मंसूरी जमशेद मंसूरी , समीम मंसूरी नईम मंसूरी तबरेज मंसूरी अजमल अंसारी, असगर मंसूरी ने सम्बोधित किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments